जीवन तेरे हवाले किया विश्वाश नहीं है तो कोरे कागज
जीवन तेरे हवाले किया विश्वाश नहीं है तो कोरे कागज
जीवन तेरे हवाले किया, जीवन तेरे हवाले,
विश्वास नहीं है तो, कोरे कागज़ पे लिखवा ले।।
अपने और पराये को, हमने पहचान लिया है,
तू ही भरोसे के लायक है, दिल से मान लिया है,
तन-मन सौंप दिया है इनको, अब तो तू ही इसे संभाले,
जीवन तेरे हवाले किया, जीवन तेरे हवाले।।
तू ही विधाता है दुनिया का, तू ही पालनहारा,
तेरे ही हाथों में है जीवन हमारा, हम तो काट के पुलते हैं,
जैसे चाहे नचा ले,
जीवन तेरे हवाले किया, जीवन तेरे हवाले।।
दर-दर की अब ठोकर खाना, हमने छोड़ दिया है,
छोड़ के दुनियादारी, नाता तुमसे जोड़ लिया है,
हम तो शरण में तेरी हैं, शिर्डी जल्दी हमें बुला ले,
जीवन तेरे हवाले किया, जीवन तेरे हवाले।।
विश्वास नहीं है तो, कोरे कागज़ पे लिखवा ले।।
अपने और पराये को, हमने पहचान लिया है,
तू ही भरोसे के लायक है, दिल से मान लिया है,
तन-मन सौंप दिया है इनको, अब तो तू ही इसे संभाले,
जीवन तेरे हवाले किया, जीवन तेरे हवाले।।
तू ही विधाता है दुनिया का, तू ही पालनहारा,
तेरे ही हाथों में है जीवन हमारा, हम तो काट के पुलते हैं,
जैसे चाहे नचा ले,
जीवन तेरे हवाले किया, जीवन तेरे हवाले।।
दर-दर की अब ठोकर खाना, हमने छोड़ दिया है,
छोड़ के दुनियादारी, नाता तुमसे जोड़ लिया है,
हम तो शरण में तेरी हैं, शिर्डी जल्दी हमें बुला ले,
जीवन तेरे हवाले किया, जीवन तेरे हवाले।।
जिस किसी ने अपना जीवन साई बाबा को अर्पण किया उसको कभी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Album : Sai Armaan
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
