साईं हो दीदार तेरा ते मैं शुक्र मनावांगा
साईं हो दीदार तेरा ते मैं शुक्र मनावांगा
साईं, हो दीदार तेरा, ते मैं शुक्र मनावांगा,
चाहे छोड़नी दुनिया पवे, छोड़ के आवांगा,
साईं, हो दीदार तेरा, ते मैं शुक्र मनावांगा।।
साईं, ऐसा हो मेरा कर्म, दुआ सबकी मांगा करूं,
पहले मैं सबकी कहूं, फिर अपनी सुनाया करूं,
तेरे दर का फकीर हूं मैं, ऐसे ही बतावांगा,
चाहे छोड़नी दुनिया पवे, छोड़ के आवांगा,
साईं, हो दीदार तेरा, ते मैं शुक्र मनावांगा।।
साईं, जिंदगी तूने दी, जब चाहे बुला लेना,
मां-बाप की सेवा को जन्मों तक लिख देना,
उनके पास रहूं बाबा, ते मैं शुक्र मनावांगा,
चाहे छोड़नी दुनिया पवे, छोड़ के आवांगा,
साईं, हो दीदार तेरा, ते मैं शुक्र मनावांगा।।
बोलो:
साईं राम, साईं राम, साईं राम, साईं।।
मेरा दिन भी तू, मेरी रात भी तू,
मेरा कल भी तू, मेरा आज भी तू,
मेरा यार भी तू, मेरा प्यार भी तू,
मेरी ईद भी तू, नमाज़ भी तू,
मेरे दिल में तू, मेरे साथ में तू।।
बोलो:
साईं राम, साईं राम, साईं राम।।
चाहे छोड़नी दुनिया पवे, छोड़ के आवांगा,
साईं, हो दीदार तेरा, ते मैं शुक्र मनावांगा।।
साईं, ऐसा हो मेरा कर्म, दुआ सबकी मांगा करूं,
पहले मैं सबकी कहूं, फिर अपनी सुनाया करूं,
तेरे दर का फकीर हूं मैं, ऐसे ही बतावांगा,
चाहे छोड़नी दुनिया पवे, छोड़ के आवांगा,
साईं, हो दीदार तेरा, ते मैं शुक्र मनावांगा।।
साईं, जिंदगी तूने दी, जब चाहे बुला लेना,
मां-बाप की सेवा को जन्मों तक लिख देना,
उनके पास रहूं बाबा, ते मैं शुक्र मनावांगा,
चाहे छोड़नी दुनिया पवे, छोड़ के आवांगा,
साईं, हो दीदार तेरा, ते मैं शुक्र मनावांगा।।
बोलो:
साईं राम, साईं राम, साईं राम, साईं।।
मेरा दिन भी तू, मेरी रात भी तू,
मेरा कल भी तू, मेरा आज भी तू,
मेरा यार भी तू, मेरा प्यार भी तू,
मेरी ईद भी तू, नमाज़ भी तू,
मेरे दिल में तू, मेरे साथ में तू।।
बोलो:
साईं राम, साईं राम, साईं राम।।
साईनाथ के दीवाने जरूर सुने यह अनमोल भजन | Sai Ho Deedar Tera | Sai Baba hit Bhajan #JmdAastha
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
#साई हो दीदार तेरा
Song Name : Sai Ho Deedar Tera
Singer : Arvind Kumar
Song Name : Sai Ho Deedar Tera
Singer : Arvind Kumar
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
