तेरे दर पे सर झुकाया तो ज़न्नत को पा लिया

तेरे दर पे सर झुकाया तो ज़न्नत को पा लिया

तेरे दर पे सर झुकाया तो जन्नत को पा लिया,
छोड़ा सारा जहाँ तुझको मना लिया,
तेरे दर पे सर झुकाया तो जन्नत को पा लिया।

मस्ती में झूमता हूँ मैं हर गड़ी हर पल,
जब से तुझे है बाबा अपने दिल में वसा लिया,
छोड़ा सारा जहाँ तुझको मना लिया,
तेरे दर पे सर झुकाया तो जन्नत को पा लिया।

तुझसे बड़ा जहाँ में कोई रहमदिल नहीं,
तेरे रहमतों का जलवा मैंने भी पा लिया,
छोड़ा सारा जहाँ तुझको मना लिया,
तेरे दर पे सर झुकाया तो जन्नत को पा लिया।

मुश्किल हर इक मेरी आसान हो गई,
तेरी ज्योत को ऐ बाबा अजब से दिल में वसा लिया,
छोड़ा सारा जहाँ तुझको मना लिया,
तेरे दर पे सर झुकाया तो जन्नत को पा लिया।।


तेरे दर पे सर झुकाया तो ज़न्नत को पा लिया- बहुत दर्द भरा भजन #Top Sai Baba Bhajan, Ham Baba Wale Hain

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

#Song - Tere Dar Pe Sar Jhukaya 
#Album - Hum Baba Wale Hain

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post