याद आता है मुखड़ा वो तेरा भजन
याद आता है मुखड़ा वो तेरा भजन
बिन तेरे श्री बांके बिहारी,
हुआ है ऐसा हाल,
एक एक दिन लगता है मुझको,
जैसे एक एक साल।
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
इतना बता दे कैसे भूलूं मैं तुझको,
एक नजर में तूने लूट लिया मुझको,
लाख भुलाया फिर भी,
याद किया तुझको,
आंखों आंखों में होता है सवेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
बांकी अदा वाले मेरे बांके बिहारी,
तेरे नाम कर दी मैंने जिंदगी ये सारी,
कर गई पागल तेरी मुरली मुरारी,
सारे जग में इलाज नहीं मेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
मेरे पास आजा या तो मुझको बुला ले,
मुझको भी अपना बना ले मुरली वाले,
सांस सांस मेरी है तेरे हवाले,
तेरी यादों ने आके मुझे घेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
हुआ है ऐसा हाल,
एक एक दिन लगता है मुझको,
जैसे एक एक साल।
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
इतना बता दे कैसे भूलूं मैं तुझको,
एक नजर में तूने लूट लिया मुझको,
लाख भुलाया फिर भी,
याद किया तुझको,
आंखों आंखों में होता है सवेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
बांकी अदा वाले मेरे बांके बिहारी,
तेरे नाम कर दी मैंने जिंदगी ये सारी,
कर गई पागल तेरी मुरली मुरारी,
सारे जग में इलाज नहीं मेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
मेरे पास आजा या तो मुझको बुला ले,
मुझको भी अपना बना ले मुरली वाले,
सांस सांस मेरी है तेरे हवाले,
तेरी यादों ने आके मुझे घेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।
Beautiful Shyam Bhajan : Yaad Aata Hai : याद आता है मुखड़ा वो तेरा : Vishnu Mishra : Shri Krishna
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
