याद आता है मुखड़ा वो तेरा भजन

याद आता है मुखड़ा वो तेरा भजन

बिन तेरे श्री बांके बिहारी,
हुआ है ऐसा हाल,
एक एक दिन लगता है मुझको,
जैसे एक एक साल।

याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।

इतना बता दे कैसे भूलूं मैं तुझको,
एक नजर में तूने लूट लिया मुझको,
लाख भुलाया फिर भी,
याद किया तुझको,
आंखों आंखों में होता है सवेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।

बांकी अदा वाले मेरे बांके बिहारी,
तेरे नाम कर दी मैंने जिंदगी ये सारी,
कर गई पागल तेरी मुरली मुरारी,
सारे जग में इलाज नहीं मेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।

मेरे पास आजा या तो मुझको बुला ले,
मुझको भी अपना बना ले मुरली वाले,
सांस सांस मेरी है तेरे हवाले,
तेरी यादों ने आके मुझे घेरा ~ २,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।

याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है, उड़ गया चैन मेरा।



Beautiful Shyam Bhajan : Yaad Aata Hai : याद आता है मुखड़ा वो तेरा : Vishnu Mishra : Shri Krishna

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Yaad Aata Hai Mukhda Wo Tera
Singer: Vishnu Mishra ( Mob. 8004398910 - 8318411674)
Music: Meetu Praveen Ji
Lyricist: Susheel Ji
Special Thanks: Vikas Sharma
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post