छोटा सा बालक गौरी का प्यारा भजन

छोटा सा बालक गौरी का प्यारा


छोटा सा बालक गौरी का प्यारा लिरिक्स Chhota Sa Balak Gouri Ka Pyara Lyrics

छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
शिव शंकर की आंखों का तारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

हे शिव नंदन तुझको वंदन,
सौ-सौ बार करू अभिनंदन,
चरणों से अपने लगाए रखना,
हम अज्ञानी बालक देवा,
भूल कोई जो हो जाए तो,
अपनी कृपा बनाए रखना,
सारे जहां का तुम ही सहारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

माता पार्वती के दुलारे,
कर देते हो वारे न्यारे,
तुमसा नहीं कोई देव है दूजा,
विघ्न को तुम पल भर में टालें,
किस्मत को भी तू ही सहारे,
सर्व प्रथम हो तेरी पूजा,
हर पल रखना ध्यान हमारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

मूषक देव तेरी सवारी,
पूजे तुझको सृष्टि सारी,
तुम तो हो कण-कण में विराजे,
भक्त जनों के मन के अंदर,
धरती हो या चाहे अंबर,
नाम का तेरे ही डंका बाजे,
देवों में तुम सबसे न्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
सारे जहां के भाग्य विधाता,
चलती है दुनिया तेरे सहारे,
कहता कोई है सुखकर्ता,
तो कोई कहता है दुखहर्ता,
पल में सभी के काज संवारे,
रूप तुम्हारा सबसे प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

मंगलमूर्ति मंगलकर्ता,
तुम ही हो देव करता-धर्ता,
संकट में सब तुम्हें पुकारें,
कोई भी संकट ना घेरे,
काज सभी हो जाए पूरे,
जो भी देव तेरा नाम उच्चारे,
दुखों से सबको तुमने उबारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

तेरी कृपा की हमको ज़रूरत,
कर दो कर दो पूरी मन्नत,
हम तो हैं देवा तेरे सहारे,
लड्डू मोदक भोग लगाएं,
श्रद्धा से हम तुम्हें मनाएं,
दूर करो सभी कष्ट हमारे,
पल में बदलते हो वक्त की धारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

हे गणनायक हे सुखदायक,
हे दुखहर्ता विश्व विनायक,
कृपा दृष्टि बनाए रखना,
पल-पल तेरा नाम लिया है,
हर क्षण तुझको याद किया है,
लाज हमेशा बचाए रखना,
तूने तो लाखों को तारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

हे बल और बुद्धि के दाता,
जो भी तेरी महिमा गाता,
खुशियों से जीवन भर देते,
अपनी कृपा से हे देवा,
भक्तों की सारी परेशानी,
पल भर में ही तुम हर लेते,
तेरे बिना नहीं होता गुजारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

तेरा आदि न अंत है कोई,
पल में जगाते हो किस्मत सोई,
तुमसे बढ़कर कौन है देवा,
जो भी तुझको शीश झुकाते,
हर पल तेरी महिमा गाते,
वही तो खाते भक्ति का मेवा,
किस्मत संवार जाए कर दो इशारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

सारे जहां के तुम हो स्वामी,
तुम हो देव अंतर्यामी,
मेरी मनोरथ पूरी कर दो,
देवा हर पल तुझको ध्याऊँ,
शाम सवेरे महिमा गाऊँ,
खुशियों से जीवन को भर दो,
तेरे आगे हाथ पसारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

निर्बल को तुम बल हो देते,
निर्धन के भंडारे भरते,
और कोढ़ियों को देते काया,
देवा तेरे खेल निराले,
पग-पग तुम ही सबको संभाले,
धूप-छांव सब तेरी माया,
सबका तूने वक्त सुधारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

देखो ना मेरे अवगुण देवा,
चरणों की अपनी दे दो सेवा,
सदा रहेंगे ऋणी तुम्हारे,
दूर करो सारी परेशानी,
तुम हो दयालु हम अज्ञानी,
तुम ही तो सबके हो रखवारे,
चमका दो किस्मत का सितारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

कृपा की छांव में रखना,
गति देना और सद्गति देना,
हम तो हैं देवा दास तुम्हारे,
अगर यह बिनती तुम ना सुनोगे,
संकट मेरे तुम ना हरोगे,
जाएंगे फिर किसके द्वारे,
दुखों से अब दे दो छुटकारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।

क्षमा मेरे दो शब्दों कीजिए,
चरणों में अपने रख लीजिए,
जैसे भी हैं हम हैं तुम्हारे,
शक्ति देना भक्ति देना,
खुशियों से घर को भर देना,
हाथ जोड़कर खड़े हैं द्वारे,
तारो भक्तों को दुष्ट संहारा,
गणपति नाम तुम्हारा,
छोटा सा बालक गौरी का प्यारा,
गणपति नाम तुम्हारा।



Chhota Sa Balak Gori Ka Pyara Ganpati Naam Tumhaara - Ganesh Ji Bhajan | Bhakti Song | Ganesh Songs


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title: Choto So Balak Gauri Ka Pyara
Singer: Sohini Mishra
Lyrics Writer: Vinay Vishwakarma
Music Director: J Subhash
Edit & Gfx : Mind Pro 

Chhota Sa Baalak Gauri Ka Pyaara,
Ganpati Naam Tumhaara,
Shiv Shankar Ki Aankhon Ka Taara,
Ganpati Naam Tumhaara.
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post