हरि दर्शन की आस लिए क्यों

राधे गोविंदा,
हरि दर्शन की आस लिए क्यों,
दर दर भटके बंदा,
जहां राधा का नाम लिया तो,
दौड़े आयेंगे गोविंदा।
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा,
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा।
तेरे शरण में आये राधे गोविंदा,
तेरे शरण में आये राधे गोविंदा।
तेरी ही आस मुझे राधे गोविंदा,
तेरी ही आस मुझे राधे गोविंदा,
तू ही संभाल मुझे राधे गोविंदा।
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा,
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा।
चंदा से प्यारी है तेरी ये सूरत,
चंदन से कोमल है तेरी ये मूरत,
मूरत जो देखा मैं दुनिया को भूला,
मूरत जो देखा मैं दुनिया को भूला,
मूरत ऐसी है तू सच में क्या होगा।
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा,
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा।
तेरी लीलाओं को घर घर में गाऊं,
गीता के ज्ञान को जन जन में बांटूं,
सोचूं मैं हर पल तू कैसे जीया था,
सोचूं मैं हर पल तू कैसे जीया था,
तू जब यहां था कैसा समा था।
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा,
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा।
तेरे दरस के हैं हम सब दीवाने,
मन की अरदास तू सब कुछ ही जाने,
जानूं तू हमको करम से तोलेगा,
जानूं तू हमको करम से तोलेगा,
मेरे एसे करम हो तू गले लगा ले।
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा,
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा।
राधे राधे राधे राधे गोविंदा,
राधे राधे राधे राधे गोविंदा।
राधे राधे राधे राधे राधे गोविंदा,
राधे राधे राधे राधे राधे गोविंदा।
राधे राधे राधे राधे राधे गोविंदा,
राधे राधे राधे राधे राधे गोविंदा।
राधे राधे राधे राधे राधे गोविंदा,
राधे राधे राधे राधे राधे गोविंदा।
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा,
राधे गोविंदा राधे राधे गोविंदा।
राधे राधे राधे राधे गोविंदा,
राधे राधे राधे राधे गोविंदा,
राधे राधे राधे राधे गोविंदा।
Radhe Govinda | New Krishna Bhajan 2024 | Krishna Janmashtami Song | Devotional
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Radhe Govinda,
Hari Darshan Ki Aas Liye Kyon,
Dar Dar Bhatke Banda,
Jahan Radha Ka Naam Liya To,
Daude Aayenge Govinda.
Lyrics & Composition: Priyadarshini P K (Priyanka)
Lead Vocalist : Rohini Anandakumari (Ramya)
Chorus : Gyanananda (Nandakumar), Krishnakumaraha (Ajay)
Guitar : Veda Chaitanya (Vikram)
Keyboard : Dharmananda (Abhijeet)
Related Post