भाव सुमन लेकर मैं बैठा गौरी सुत स्वीकार करो
भाव सुमन लेकर मैं बैठा गौरी सुत स्वीकार करो
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
आकर सिर पर हाथ धरो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
विद्यावारिधि, बुद्धिविधाता,
आप दया के सागर हो,
भक्तों के दुःख हरने वाले,
ना तुमसे करुणाकर हो,
रिद्धि-सिद्धि के देने वाले,
हम पर भी उपकार करो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
लम्बोदर, गजवदन विनायक,
विघ्न हरण कर लो सारे,
मोदक प्रिय, मुदमंगल त्राता,
दुःख-दारिद्र हरने वाले,
लाज तुम्हारे हाथ गजानन,
भव से बेड़ा पार करो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
आलूसिंह तेरी महिमा का,
पार नहीं कोई पाया,
त्रास हरो सांवल की सारी,
द्वार आपके ये आया,
दास तुम्हारे श्रीचरणों का,
हम सबके भंडार भरो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
आकर सिर पर हाथ धरो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
गौरी सुत, स्वीकार करो,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
आकर सिर पर हाथ धरो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
विद्यावारिधि, बुद्धिविधाता,
आप दया के सागर हो,
भक्तों के दुःख हरने वाले,
ना तुमसे करुणाकर हो,
रिद्धि-सिद्धि के देने वाले,
हम पर भी उपकार करो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
लम्बोदर, गजवदन विनायक,
विघ्न हरण कर लो सारे,
मोदक प्रिय, मुदमंगल त्राता,
दुःख-दारिद्र हरने वाले,
लाज तुम्हारे हाथ गजानन,
भव से बेड़ा पार करो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
आलूसिंह तेरी महिमा का,
पार नहीं कोई पाया,
त्रास हरो सांवल की सारी,
द्वार आपके ये आया,
दास तुम्हारे श्रीचरणों का,
हम सबके भंडार भरो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
आकर सिर पर हाथ धरो,
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत, स्वीकार करो।।
श्री गणेश चतुर्थी स्पेशल || भाव सुमन लेकर मै बैठा गौरी सूत स्वीकार करो || श्री गणेश भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
