साँवरे हमको अकेले कर गए

साँवरे हमको अकेले कर गए


साँवरे, हमको अकेले कर गए,
वादा करके किस तरह से मुकर गए।

परसों का वादा किया, बरसों गए,
हमसे सुंदर और कोई मिल गई,
प्यार में उनके साँवरिया फँस गए,
साँवरे, हमको अकेले कर गए।

दर्द देके मरहम भी न दे गए,
हमको गम की ख़ुशी से दे गए,
रात-दिन नैनों से आँसू झर गए,
वादा करके किस तरह से मुकर गए,
साँवरे, हमको अकेले कर गए।

तेरी यादें नागिन बन के डस गईं,
क्या करूँ, किधर जाऊँ, ऐसे फँस गई,
तड़पा करके चोट दिल में कर गए,
वादा करके किस तरह से मुकर गए,
साँवरे, हमको अकेले कर गए।


ब्रज किशोरी शास्त्री singer Bridge Kishori Shastri Krishnabhajan RajMusic Noida@singerBridgeKishori

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post