रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं

रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं भजन


रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं लिरिक्स Raghuvar Hain Jinke Malik Bhajan Lyrics

रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं,
सरकार अपने राघव सब देव भी कहें है,
रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं।

क्या सोचते हो भक्तों वो ही जहां चलाते,
बिगड़ी भी उनकी बनती जो द्वार पे है जाते,
संकट हरण कपि भी उनकी शरण गहे है,
रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं।

सियाराम नाम पर जो विश्वास कर लिया है,
कहते हैं भोले शंकर अमृत वो पी लिया है,
देते हैं साथ रघुवर जिसने भी दुख सहे है,
रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं।

हे राम हे दयानिधि हे दीनों के सहायक,
हम शीश हैं झुकायें सुन लीजे मेरे नायक,
संयोग तेरी भक्ति के दम पे ही चल रहे हैं,
रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं।


रघुवर हैं जिनके मालिक - Rohit Tiwari Baba - Raghuvar Hain Jinke Maalik - Shree Ram Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Raghuwar Hai Jinke Maalik Bhav Paar Ho Rahe Hain,
Sarkar Apne Raghav Sab Dev Bhi Kahe Hain,
Raghuwar Hai Jinke Maalik Bhav Paar Ho Rahe Hain.
 
Song : Raghuvar Hain Jinke Maalik
Singer : Rohit Tiwari Baba
Lyrics : Sanyog Shrivastav (9415826334)
Music Director: Rohit Tiwari Baba
Graphic & Video : Praveen Gupta ADR
Recording: Aadya Music Studio Robertsganj,Sonebhadra,UP
Digital : Aadya Music Studio (7007349209) 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post