भिखारी के घर में दाता पधारे बड़े ही अनोखे भाग्य

भिखारी के घर में दाता पधारे बड़े ही अनोखे भाग्य

भिखारी के घर में दाता पधारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे,
कभी जो सोचा ना था,
वो मिल गया है,
ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम प्यारे।।

करुणा का सिंधु आया है चलकर,
सागर ही आ गया है प्यासे के घर पर,
आए थे राम जैसे भीलनी के द्वारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे,
भिखारी के घर में दाता पधारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे।।

कभी सोचता हूँ, सच है या सपना,
सांवरे के लायक तो नहीं घर ये अपना,
टूटा सा घर है, फूटी दीवारें,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे,
भिखारी के घर में दाता पधारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे।।

कहाँ मैं बिठाऊँ, क्या मैं खिलाऊँ,
स्वागत में इसको क्या पहनाऊँ,
भिक्षा में सब कुछ इन्हीं से मिला रे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे,
भिखारी के घर में दाता पधारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे।।

सदा इसके दर पे जाता हूँ लेने,
आज मेरा सेठ खुद ही आया है देने,
बिन्नू तुम्हारे तो हुए वारे-न्यारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे,
भिखारी के घर में दाता पधारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे।।

भिखारी के घर में दाता पधारे,
बड़े ही अनोखे भाग्य हमारे,
कभी जो सोचा ना था,
वो मिल गया है,
ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम प्यारे।।


भिखारी के घर में दाता पधारे - Rajni Rajasthani | Latest Shyam Bhajan | Bhikhari Ke Ghar Mein Data

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post