जब दुनिया तुम्हे सताए कोई ना गले लगाये

जब दुनिया तुम्हे सताए कोई ना गले लगाये 

जब दुनिया तुझे सताए, कोई ना गले लगाए,
उस समय तूं बंदे आना साईं धाम, साईं धाम।

पैसा की दुनिया सारी, पैसा ही ईमान बना,
लोभ मोह अहंकार में फंस कर हर कोई शैतान बना।
जब जग वैरी हो जाए, कोई अपना नजर ना आए,
उस समय बंदे तूं आना साईं धाम, साईं धाम।

मेरा मेरा करते करते जग से नाता टूट गया,
ग़ैरों पे क्या करें भरोसा, अपना ही जब लुट गया।
जब ग़म का बादल छाए, और कुछ न मन को भाए,
उस समय बंदे तूं आना साईं धाम, साईं धाम।

सब का मालिक एक है, जग में उसका उजियारा,
साईं कृपा से हर्ष मिटेगा, दूर दूर तक अंधियारा।
कैसी भी मुसीबत आए, या खौफ कोई तड़पाए,
उस समय तूं बंदे आना साईं धाम, साईं धाम।


जो यह भजन सुनेगा उसका उद्धार निश्चित है : Jab Duniya Tumhe Sataye : Sai Baba Song : Sai Baba : JMD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

➤Song : Jab Duniya Tumhe Sataye
➤Singer : Roop Kumar Rathod

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post