दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे
दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे
दरबार तेरा जन्नत से,
प्यारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
दिल में मेरे लगन ऐसी,
तुमको क्या बताऊं,
जहां भी होता कीर्तन,
मैं वहीं चला आऊं,
मुझे खाटू वाला धाम,
लगे प्यारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
खाटू जी में बसते हैं,
श्याम जी के प्यारे,
फूलों से श्रृंगार करते,
बाबा के दुलारे,
इत्र की खुशबू से,
महके द्वारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
नितिन तेरा लाडला,
तूने दर बुला लिया,
मैं हूं तेरा लाडला,
तूने दर बुला लिया,
मुझको श्याम भक्ति का,
रंग चढ़ा दिया,
रमाकांत कहे खाटू आऊं,
दोबारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
दरबार तेरा जन्नत से,
प्यारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
प्यारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
दिल में मेरे लगन ऐसी,
तुमको क्या बताऊं,
जहां भी होता कीर्तन,
मैं वहीं चला आऊं,
मुझे खाटू वाला धाम,
लगे प्यारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
खाटू जी में बसते हैं,
श्याम जी के प्यारे,
फूलों से श्रृंगार करते,
बाबा के दुलारे,
इत्र की खुशबू से,
महके द्वारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
नितिन तेरा लाडला,
तूने दर बुला लिया,
मैं हूं तेरा लाडला,
तूने दर बुला लिया,
मुझको श्याम भक्ति का,
रंग चढ़ा दिया,
रमाकांत कहे खाटू आऊं,
दोबारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
दरबार तेरा जन्नत से,
प्यारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे,
मेरी अंखियों को भा गया,
नज़ारा सांवरे।।
Jannat Se Pyara | Khatu Shyam Bhajan | Nitin Khunger | दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
