तेरे चलाये से चले नैया गरीब की
तेरे चलाये से चले नैया गरीब की
तेरे चलाए से चले नैया गरीब की,
तूने बदल दी है मेरी रेखा नसीब की।
आया जो तेरे दर पे मैं एहसान है तेरा,
किस्मत बनाना भक्तों की बस काम है तेरा।
तेरे हाथों सौंप दी हमने ये ज़िंदगी,
तेरे चलाए से चले नैया गरीब की।
हँसता महकता घर मेरा तुमने ही तो दिया है,
औकात मेरी कुछ न थी, हीरा बना दिया है।
चरणों में तेरे सिर मेरा यूं ही झुका नहीं,
तेरे चलाए से चले नैया गरीब की।
तेरी किरपा न होती तो कैसे मैं घर चलाता,
तेरी दया बिना साईं बच्चों को क्या खिलता।
मुझे आज भी फ़िक्र नहीं, कल भी फ़िक्र न होगी,
तेरे चलाए से चले नैया गरीब की।।
तूने बदल दी है मेरी रेखा नसीब की।
आया जो तेरे दर पे मैं एहसान है तेरा,
किस्मत बनाना भक्तों की बस काम है तेरा।
तेरे हाथों सौंप दी हमने ये ज़िंदगी,
तेरे चलाए से चले नैया गरीब की।
हँसता महकता घर मेरा तुमने ही तो दिया है,
औकात मेरी कुछ न थी, हीरा बना दिया है।
चरणों में तेरे सिर मेरा यूं ही झुका नहीं,
तेरे चलाए से चले नैया गरीब की।
तेरी किरपा न होती तो कैसे मैं घर चलाता,
तेरी दया बिना साईं बच्चों को क्या खिलता।
मुझे आज भी फ़िक्र नहीं, कल भी फ़िक्र न होगी,
तेरे चलाए से चले नैया गरीब की।।
साईं बाबा के भजन : साईं तेरे चलाये से चले नईया गरीब की | Paras Jain | Sai Baba Song | Sonotek Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Paras Jain
Album - Sai Tere Chalaye Se Chale Naiya Garib Ki
Label - sonotek Cassettes
Contact Person - Ankit Vij 09899429419, Leela Krishan Ji (09212183337 )
Album - Sai Tere Chalaye Se Chale Naiya Garib Ki
Label - sonotek Cassettes
Contact Person - Ankit Vij 09899429419, Leela Krishan Ji (09212183337 )
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
