मेरा सोया नसीब जगा साईंया

मेरा सोया नसीब जगा साईंया

मेरा सोया नसीब जगा साईंया,
मुझे दर पे अपने बुला साईंया।
मेरी लाज आज रखना, महाराज आज रखना,
मेरी विनती सुन ले साईं,
मेरा सोया नसीब जगा साईंया।

तेरी शान है निराली, तू शिरडी का है वाली,
कभी जाऊंगा न खाली, तेरी थाम के मैं जाली,
तेरे दर पे साईं, औ होठों पे प्यास लाऊं,
मेरी विनती सुन ले साईं,
मेरा सोया नसीब जगा साईंया।।

मैंने दुःख बड़े हैं झेले, मुझे तू शरण में ले ले,
मैं जीता हूं अकेले, मुझे भाते नहीं मेले,
मुझे शिरडी तू बुला ले, मुझे साईं तू निभा ले,
मेरा सोया नसीब जगा साईंया।।

दे अमीन को सहारा, साईं मैं हूं बेसहारा,
साईं कर दे एक इशारा,
तेरा दर बड़ा है प्यारा, करूंगा वहीं गुज़ारा,
मेरी विनती सुन ले साईं,
मेरा सोया नसीब जगा साईंया।।

मस निज़ामी ब्रदर्स फिरते थे पहले दर-दर,
तेरा हुआ इशारा, किस्मत का चमका तारा,
ऐसी निगाह डाली, भर डाली झोली खाली,
तूने ख़ाक से उठाया, मुझे आसमां बनाया,
ये तेरा कर्म है साईं,
मेरा सोया नसीब जगा साईंया।।


गुरुवार साई स्पेशल भजन 2018 | Soya Naseeb Jaga Sai - सोया नसीब जगा साई | Ms Nizami Brothers #JMD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

➤Song Name: Soya Naseeb Jaga Sai
➤Singer - Ms Nizami Brothers
➤Album - Sai Ke Aangan Mai

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post