गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ भजन लिरिक्स
चले आओ,
चले आओ,
चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नंदलाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
आंखों में बसे हो तुम,
धड़कन में धड़कते हो,
कुछ ऐसा करो मोहन,
सांसों में समा जाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते हैं,
है अर्ज मेरी मोहन,
अब और ना तरसाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
एक शर्त ज़माने से,
प्रभु हमने लगा ली है,
या हमको बुला लो तुम,
या खुद ही चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
एक चाह यही दिल में,
दर्शन तेरा पा जायें,
पल भर के लिए ही सही,
एक झलक दिखा जाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
वृन्दावन में बंसी,
जो तुमने बजाई थी,
वही तान मधुर मोहन,
हमको भी सुना जाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
चले आओ,
चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
नंदलाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
आंखों में बसे हो तुम,
धड़कन में धड़कते हो,
कुछ ऐसा करो मोहन,
सांसों में समा जाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते हैं,
है अर्ज मेरी मोहन,
अब और ना तरसाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
एक शर्त ज़माने से,
प्रभु हमने लगा ली है,
या हमको बुला लो तुम,
या खुद ही चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
एक चाह यही दिल में,
दर्शन तेरा पा जायें,
पल भर के लिए ही सही,
एक झलक दिखा जाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
वृन्दावन में बंसी,
जो तुमने बजाई थी,
वही तान मधुर मोहन,
हमको भी सुना जाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ।
Watch on Youtube : https://youtu.be/EYfOCbSehxk
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ | Govind Chale Aao Gopal Chale Aao | Krishna Song | Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हृदय से निकलती यह पुकार गोविंद और गोपाल के प्रति हमारी अनन्य भक्ति और प्रेम को व्यक्त करती है। मुरलीधर माधव को अपने जीवन का केंद्र मानते हुए, यह भावना प्रकट होती है कि उनका सान्निध्य हमारे जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उनकी मुरली की मधुर तान और उनके दर्शन की प्यास, हमारी आत्मा को जोश और शांति से भर देती है। संसार के हर सुख-दुःख में हमें उनके साथ की तलाश रहती है। उनकी कृपा की एक झलक मात्र से हमारा जीवन धन्य हो जाता है। प्रभु से यही प्रार्थना है कि वे हमें अपने समीप बुला लें या स्वयं हमारे हृदय में बस जाएं। इस भक्ति में हमारी आत्मा को अद्वितीय आनंद और शांति का अनुभव होता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |