नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे भजन
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे,
पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे,
चाहे हो तुम पतित या पवित्रात्मा,
गाके हरि नाम भक्ती का रस पाओगे।
करके करुणा मनुज देह प्रभु ने दिया,
क्यों नहीं राम का नाम तुम गाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे,
पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे,
शुद्ध होगा हृदय नाम कीर्तन से ही,
प्रेमियों के चरण में ही तुम धाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे,
पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे।
दास देवा विनय नाम प्रेमी बनो,
राम निज दास के हियं में तुम छाओगे,
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे,
पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे।
इस सुंदर भजन में बताया गया है कि भगवान का नाम स्मरण और कीर्तन जीवन को सुधारने और उन्नति की राह पर ले जाने का सबसे सरल उपाय है। चाहे कोई व्यक्ति पापी हो या पुण्यात्मा, हरि का नाम जपने से उसे भक्ति का अमृत मिल सकता है। यह नाम मन और आत्मा को शुद्ध करता है। प्रभु ने हमें यह मानव जीवन कृपा से दिया है, ताकि हम उनके नाम का कीर्तन करें। राम का नाम गाने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं, और प्रेममय भक्ति से आत्मा तर जाती है। इसलिए हरि नाम का कीर्तन करते रहें क्योंकि यही हमारे उद्धार का सच्चा मार्ग है।
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे/रचना : प.पू.गुरुदेव श्री स्वामी देवादास जी महाराज/स्वर : सियाराम जी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे
स्वर : सियाराम जी
भजन रचना- प. पू. गुरुदेव श्री स्वामी देवादास जी महाराज
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|