नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे भजन
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे भजन
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे ।
पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे ।।
चाहे हो तुम पतित या पवित्रात्मा ।
गाके हरि नाम भक्ती का रस पाओगे ।।
करके करुणा मनुज देह प्रभु ने दिया ।
क्यों नहीं राम का नाम तुम गाओगे ।।
नाम....
शुद्ध होगा हृदय नाम कीर्तन से ही ।
प्रेमियों के चरण में ही तुम धाओगे ।।
नाम....
दास देवा विनय नाम प्रेमी बनो ।
राम निज दास के हियँ में तुम छाओगे ।।
नाम....
पाके हरि प्रेम निश्चित ही तर जाओगे ।।
चाहे हो तुम पतित या पवित्रात्मा ।
गाके हरि नाम भक्ती का रस पाओगे ।।
करके करुणा मनुज देह प्रभु ने दिया ।
क्यों नहीं राम का नाम तुम गाओगे ।।
नाम....
शुद्ध होगा हृदय नाम कीर्तन से ही ।
प्रेमियों के चरण में ही तुम धाओगे ।।
नाम....
दास देवा विनय नाम प्रेमी बनो ।
राम निज दास के हियँ में तुम छाओगे ।।
नाम....
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तुमको तो करोड़ो साल हुए बतलाओ गगन गंभीर Tumko To Karodo Saal
- किस बाग़ में मैं जन्मा खेला Kis Baag Me Main Janma
- हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के Hum Laye Hain Tufan Se
- हम तो अलबेले मज़दूर गज़ब हमारी जादूगरी Hum To Albele Majdoor
नाम कीर्तन करो तुम सुधर जाओगे/रचना : प.पू.गुरुदेव श्री स्वामी देवादास जी महाराज/स्वर : सियाराम जी
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
