साई तेरा नाम तेरा नाम भजु
साई तेरा नाम तेरा नाम भजु
साईं, तेरा नाम, तेरा नाम भजूं,
इतनी शक्ति देना, जो तू राह बताए चलूं।
साईं, तेरा नाम, तेरा नाम भजूं।।
जग को तूने दिया ये सन्देशा,
प्यार सभी से करना सिखाया,
राम-रहीम है सब में समाया,
'सबका मालिक एक' बताया।
ऐसी भक्ति देना, हर पल तेरी शरण में रहूं।
साईं, तेरा नाम, तेरा नाम भजूं।।
हमने तुझसा पड़ा न देखा,
ज्ञानी, सन्यासी, बैरागी,
योगीराज तुम बने मगर,
सब ने बिठाया अवतारी।
श्रद्धा-सबुरी भर देना साईं, ऐसे कर्म करूं।
साईं, तेरा नाम, तेरा नाम भजूं।।
इतनी शक्ति देना, जो तू राह बताए चलूं।
साईं, तेरा नाम, तेरा नाम भजूं।।
जग को तूने दिया ये सन्देशा,
प्यार सभी से करना सिखाया,
राम-रहीम है सब में समाया,
'सबका मालिक एक' बताया।
ऐसी भक्ति देना, हर पल तेरी शरण में रहूं।
साईं, तेरा नाम, तेरा नाम भजूं।।
हमने तुझसा पड़ा न देखा,
ज्ञानी, सन्यासी, बैरागी,
योगीराज तुम बने मगर,
सब ने बिठाया अवतारी।
श्रद्धा-सबुरी भर देना साईं, ऐसे कर्म करूं।
साईं, तेरा नाम, तेरा नाम भजूं।।
साईं तेरा नाम भजूँ Sai Tera Naam Bhajun I ANUP JALOTA I Sai Bhajan I Sai Tera Naam Japun I HD Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sai Bhajan: Sai Tera Naam Bhajun
Singer: Anup Jalota
Music Director: Rajeev Nayan
Lyricist: Kiranraj Sagar
Album: Sai Tera Naam Japun
Singer: Anup Jalota
Music Director: Rajeev Nayan
Lyricist: Kiranraj Sagar
Album: Sai Tera Naam Japun
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
