साईं तेरी दुआ ने मुझे क्या से क्या बना दिया
साईं तेरी दुआ ने मुझे क्या से क्या बना दिया
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया,
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
तेरी रहमतों के सदके, जीवन संवर गया है,
दामन मेरा ओ बाबा, खुशियों से भर गया है,
मुझे ख़ाक से उठा के, आकाश पे बिठा दिया,
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
तक़दीर मेरी बदली, शिरडी मुझे बुला के,
श्रद्धा-सबुरी वाला, अमृत मुझे पिला के,
अपने कर्म का तूने, जलवा मुझे दिखा दिया,
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
मोहन सा मन है तेरा, प्रभु राम-सी दया है,
भोला है शिव के जैसा, अवतार ये नया है,
धूनी में अपनी तूने, मेरा सारा कुछ जला दिया,
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
तेरी रहमतों के सदके, जीवन संवर गया है,
दामन मेरा ओ बाबा, खुशियों से भर गया है,
मुझे ख़ाक से उठा के, आकाश पे बिठा दिया,
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
तक़दीर मेरी बदली, शिरडी मुझे बुला के,
श्रद्धा-सबुरी वाला, अमृत मुझे पिला के,
अपने कर्म का तूने, जलवा मुझे दिखा दिया,
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
मोहन सा मन है तेरा, प्रभु राम-सी दया है,
भोला है शिव के जैसा, अवतार ये नया है,
धूनी में अपनी तूने, मेरा सारा कुछ जला दिया,
कैसा फकीर है तू, मुझे बादशाह बना दिया।
साईं तेरी दुआ ने, मुझे क्या से क्या बना दिया।।
साईं तेरी दुआ I Sai Teri Dua I MOHAN SHARMA I New Latest Sai Bhajan I Full Audio Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sai Bhajan: Sai Teri Dua
Singer: Mohan Sharma
Music Director: Rohit Kumar Bobby
Lyricist: Ravi Chopra
Album: Sai Teri Dua
Music Label: T-Series
Singer: Mohan Sharma
Music Director: Rohit Kumar Bobby
Lyricist: Ravi Chopra
Album: Sai Teri Dua
Music Label: T-Series
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
