शंकर भोले शंकर तू रहना मेरा बनकर

शंकर भोले शंकर तू रहना मेरा बनकर भजन


बेल पत्र और जल ले लो,
मेरे महादेव का मन ले लो,
हर बात हमारी सुनते है,
जो चाहे  तुम इनसे कहलो,
हो महावीर रामेश्वर,
तुम हो मेरे संकर,
हर रूप तेरा प्यारा तू है,
सबसे बढ़कर।

शंकर भोले शंकर,
तू रहना मेरा बन कर,
ये दुनिया है जो तेरी,
रहना चाहूं बनके कंकड़।

अपना समझा था मैंने जिसको,
अब वो सब मेरे पास नहीं,
दुनिया ने जहर पिलाया मुझको,
जो तेरी भक्ति से ज्यादा,
वो खास नहीं,
अब मालिक तू है मेरा,
मैं हूं तेरा पुजारी,
ओह गंभीर के तत्वेश्वर,
तेरे सिवा ना मेरा कोई,
ओ शंकर,
शंकर भोले शंकर,
तू रहना मेरा बन कर,
ये दुनिया है जो तेरी,
रहना चाहूं बनके कंकड़।

अपनी झोली खाली लाया हूं,
हां दर पे तेरे आया हूं,
पूजा है मैंने तुमको,
एक लोटा जल भी लाया हूं,
आया हूं तेरे चरणों में,
संकट हरना तुम मेरे,
तेरे दर पे विनती लाया हूं,
ओ शंकर,
शंकर भोले शंकर,
तू रहना मेरा बन कर,
ये दुनिया है जो तेरी,
रहना चाहूं बनके कंकड़।


Bhole Shankar Tu Rehna Mera Bankar | ujjain special 2025 |part 1| Anmol sagar & Sachin Soni (trilok)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song name :- Bhole Shankar Tu Rehna mera Bankar
VideoProducer:-Sachin soni presents
Singer & music :-  Anmol sagar
Lyrics & compser :- Sachin soni 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post