प्यासा तेरे प्यार का सांवरे, कर दे मुझ पर भी थोड़ी, निगाह सांवरे, प्यासा तेरे प्यार का सांवरे।
तुझे नहीं मालूम, मैं कितना याद तुझे करता हूं, याद तुझे कर करके कान्हा, जगता और सोता हूं, कर दे मुझपे मेहर एक बार सांवरे, प्यासा तेरे प्यार का सांवरे।
कैसे कैसे जतन किए है, तुझसे मिलने खातिर, तू ही बता दे कैसे मिलेगा, हार न जाऊं आखिर, मेरी उंगली पकड़ इक बार सांवरे, प्यासा तेरे प्यार का सांवरे।
मीरा जैसे भाव नहीं है, ना नरसी सी भक्ति, मैं नहीं मित्र सुदामा हूं, ना बर्बरीक सी शक्ति, कैसे होगा मिलन दिलदार सांवरे।
तू तो सबके मन की जाने, मेरी क्यूं नहीं सुनता, लाखों पापी तारे तूने, मुझको क्यूं नहीं चुनता, राजू रो रो करे ये पुकार सांवरे, मैं प्यासा तेरे तेरे प्यार का सांवरे।
इस भजन में सांवरे/श्री कृष्ण से विनम्र प्रार्थना कि गई है और कहा गया है कि हम सांवरे के प्रेम के प्यासे हैं। हम हर संभव प्रयास करते हैं उनसे मिलने के लिए, लेकिन अभी तक हम सफल नहीं हुए। हम स्वीकार करते हैं कि हममें मीरा, नरसी, या सुदामा जैसी भक्ति या शक्ति नहीं है, लेकिन हमारी तड़प सच्ची है। आप सबके मन की बातें जानते हैं, फिर हमारी पुकार क्यों नहीं सुनते। यह पंक्तियां प्रेम, समर्पण और विश्वास से सराबोर है, जो दर्शाती है कि एक साधारण भक्त भी अपने आराध्य के प्रति सच्ची भावना से जुड़ सकता है।
प्यासा तेरे प्यार का सांवरे,pyasa tere pyar ka sanwre
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।