अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा भजन
अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा भजन
रूठ गई है किस्मत ये मेरी रूठा जग सारा,
अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा,
रूठ गई है किस्मत ये मेरी रूठा जग सारा,
अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा।
कालों के काल महाकाल तेरा घर तो है कैलाश,
तेरे दर पर आया हूं मैं कुछ भी नहीं है मेरे पास,
अपना दुख मैं कितना सुनाऊं किस्मत ने हैं मारा,
अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा।
चढ़ता है तुझको भांग धतूरा मिश्री मलाई न भाता है,
तेरी जटा से निकली गंगा गंगाधर कहलाता है,
तेरे नाम से दुख हट जाता दे दे साथ हमारा,
अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा।
मैं हूं तेरा बाल पुजारी तुम मेरे तू स्वामी हो,
गलती माफ करना मैं तो एक खल कामी हूं,
अब मान भी जाओ मेरे भगवन कर दो वारा न्यारा,
अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा।
इस भजन में भोलेनाथ की करुणा, शक्ति और परिवर्तनकारी शक्ति की प्रशंसा की गयी है। प्रेम और भक्ति के साथ गाए गए शिव शंकर जी के भजन मन में शांति लाते हैं, बाधाओं को दूर करते हैं और आध्यात्मिक स्पष्टता प्रदान करते हैं।
अब तू ही सहारा भोले तू ही सहारा ~ Superhit Shiv Shankar Songs | Hindi Bhakti Geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|