आई आई हरि की बारात आज हम नाचेंगे
आई आई हरि की बारात आज हम नाचेंगे
आई-आई हरि की बारात, आज हम नाचेंगे।
हरि नाचेंगे हमारे साथ, आज हम नाचेंगे।।
नगर-डगर सब खूब सजे हैं,
घर-घर खुशियों के दीप जगे हैं।
रंग-रस की हो रही बरसात,
आज हम नाचेंगे...
रथ सवार हैं दूल्हा राजा,
बजे ढोल, डफ, शहनाई-बाजा।
देवी-देवता आए हैं साथ,
आज हम नाचेंगे...
तुलसी विवाह का लगा है मेला,
मधुर मिलन का मधुप यह बेला।
देव प्रबोधिनी एकादशी की रात,
आज हम नाचेंगे...
हरि नाचेंगे हमारे साथ, आज हम नाचेंगे।।
नगर-डगर सब खूब सजे हैं,
घर-घर खुशियों के दीप जगे हैं।
रंग-रस की हो रही बरसात,
आज हम नाचेंगे...
रथ सवार हैं दूल्हा राजा,
बजे ढोल, डफ, शहनाई-बाजा।
देवी-देवता आए हैं साथ,
आज हम नाचेंगे...
तुलसी विवाह का लगा है मेला,
मधुर मिलन का मधुप यह बेला।
देव प्रबोधिनी एकादशी की रात,
आज हम नाचेंगे...
Tulsi Vivah special (2024) आई हरि की बारात, आज हम नाचेंगे ।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
