एक तेरा नाम मुझको काफी है मेरा जीवन

एक तेरा नाम मुझको काफी है मेरा जीवन


एक तेरा नाम मुझको काफी है,
मेरा जीवन गुजारने के लिए,
एक तेरा नाम मुझको काफी है,
मेरा जीवन गुजारने के लिए,
किसको देखूं मैं छोड़ तुमको प्रभु,
एक तुम्हीं हो निहारने के लिए।

मेरी धड़कन प्राण तुम हो प्रभु,
इस दीवाने का मान तुम हो प्रभु,
मैंने दिल में छुपाया है कब से,
तुमको भगवान दुलारने के लिए,
एक तेरा नाम मुझको काफी है,
मेरा जीवन गुजारने के लिए।

बड़ी किस्मत से तुमको पाया है,
या कोई कर्म आगे आया है,
हर घड़ी तुम हो मेरा हम साया,
अब ना कोई पुकारने के लिए,
एक तेरा नाम मुझको काफी है,
मेरा जीवन गुजारने के लिए।

तुम निभा लेना मुझको जैसा हूं,
तुम ही जानों प्रभु मैं कैसा हूं,
दास पंकज खड़ा है चरणों में,
अपनी बिगड़ी संवारने के लिए,
एक तेरा नाम मुझको काफी है,
मेरा जीवन गुजारने के लिए।

बाबा श्याम का नाम लेने से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। उनकी सच्ची भक्ति से मन को शांति और सुख मिलता है। जब बाबा श्याम की कृपा होती है तब घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। हर दुख दर्द बाबा के नाम जपने से दूर हो जाता है। श्रद्धा और विश्वास के साथ उन्हें पुकारने पर हमारी हर इच्छा पूरी होती है।


Ek Tera Naam Mujhko Kafi Hai || Harsh Saini || Latest Shyam Baba Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Title :- Ek Tera Naam Mujhko Kafi Hai
Singer :- Harsh Saini
Music :- Aashish Dadhich
Lyrics:- Gyan Pankaj

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post