खाटू वाले मनै बुला ले बाबा तेरे धाम

खाटू वाले मनै बुला ले बाबा तेरे धाम


हां जी जय श्री श्याम प्रेमियों,
बाबा का एक प्रेमी,
अपने दुखों से हार कर,
इस दुनियादारी से हार कर,
बाबा के प्रेमियों को देखकर,
बाबा के चमत्कार सुनकर,
खुद भी खाटू जाने की,
अर्जी करता है,
और बाबा से अरदास करता है,
और क्या कहता है बाबा।

हार गया मैं हार गया,
चलते चलते हार गया,
खाटू वाले मनै बुला ले,
बाबा तेरे धाम,
श्याम मैं हार गया,
खाटू वाले मने बुला ले,
बाबा तेरे धाम,
श्याम मैं हार गया।

फागण शुक्ल द्वादशी बाबा,
उत्सव भारी होता है,
सारी जिंदगी में मौज कर जो,
आके दर तेरे रोता है,
मेरा भाग्य क्यों सोता है बाबा,
मेरा दिल भी रोता है,
मेरे सर पर रख दो हाथ,
श्याम मैं हार गया,
खाटू वाले मने बुला ले,
बाबा तेरे धाम,
श्याम मैं हार गया।

खाटू वाले श्याम धणी,
तेरी महिमा सबसे न्यारी है,
इसमें कोई शक ही नहीं,
तूने सारी दुनिया तारी है,
इतनी अर्ज हमारी है बाबा,
इतनी अर्ज हमारी है बाबा,
मैंने ले लो शरण में आज,
श्याम मैं हार गया,
खाटू वाले मने बुला ले,
बाबा तेरे धाम,
श्याम मैं हार गया।

बाबा खाटू श्याम जी हारे के सहारे है। जो भी उनके दरबार में सच्चे भक्तिभाव से आता है उसके सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। बाबा श्याम की महिमा बहुत है जो भी सच्चे मन से उन्हें याद करता है उसे जीवन में कभी किसी चीज़ की कमी नहीं रहती है। एक बार जो भी खाटू आ जाता है वह दोबारा खाटू जरूर आता है। बाबा श्याम की महिमा अपरंपार है। जय श्री श्याम।


Khatuwale Mene Bulale || Ranjeet Yogi || Latest Shyam Baba Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- Khatuwale Mene Bulale
Singer& Lyrics :- Ranjeet Yogi
Music :- Akshat Rahi
Video:- MS Editor

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post