बाजी बरसाने डफ बाजी रे होरी आई रे
ब्रज होरी में रंग रस बरसे, उड़े अबीर गुलाल। होरी में रसिया धमार की, मचती खूब धमाल। ग्वाल गोपियां नाचें गावें, बजे ताल पे ताल। कहे मधुप, होरी उत्सव में, बजती डफ कमाल। बाजी बरसाने डफ बाजी रे, होरी आई रे। सारी नगरी राधा रंग राची रे, होरी आई रे। आई बसंत बहार है आई, ऊँची अटारी बजी शहनाई। सखियों संग राधा नाची रे, होरी आई रे। ढोल नगाड़े बाज रहे हैं, होरी जयकारे गाज रहे हैं। हर गोपी लठ से साजी रे, होरी आई रे। साज रहे हैं समाज होरी के, गाज रहे हैं धमार होरी के। रसिकों से महफिल साजी रे, होरी आई रे। चलो मधुपहरि होरी मनावें, युगल हरि का दर्शन पावें। फागुन की रंगीली रुत लागी रे, होरी आई रे।
VIDEO
Baaji Barsaney Daff Baaji Re@ |Tinu Singh| |Phagwara PB| |Radha Krishan Bhajans| ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।