साई ने सच्ची दिशा जग में हमें दिखलाई

साई ने सच्ची दिशा जग में हमें दिखलाई

साई ने सच्ची दिशा जग में हमें दिखलाई,
साई ने सच्ची दिशा जग में हमें दिखलाई,
बोलो जय साई साई,
साई नाम है सुखदायी।।

साई ने बातें कई अच्छी हमको है बतलाई,
साई ने बातें कई अच्छी हमको है बतलाई,
साई राम जय जय साई,
साई नाम है सुखदायी,
साई राम जय जय साई,
साई नाम है सुखदायी।।

कर्म अच्छे हों तो फल मिले सुंदर,
कर्मयोगी को ना है किसी का डर,
पाक हो दामन, निर्मल हो मन का घर,
साई रहता है उस दिल के ही भीतर।
हम अलग ना, तुम जुदा, साई का यह कहना है,
प्यार ही तो धर्म है,
मिलके सबको रहना है,
प्रीत की ही जीत है, यह बात हमें समझाई,
साई राम जय जय साई,
साई नाम है सुखदायी,
साई राम जय जय साई,
साई नाम है सुखदायी।।

साई, तेरा हम ना छोड़ेंगे दामन,
तोड़ेंगे ना हम यह प्यार का बंधन,
है चरणों में तेरे अब ज़िंदगी अर्पण,
साई, तुझको ही सौंपा है यह तन-मन।
है हमारी आरज़ू,
तेरा साथ छूटे ना,
रूठे चाहे यह जहां,
तू कभी भी रूठे ना।
अर्ज तूने भक्तों की अब तक ना है ठुकराई,
बोलो जय साई साई,
साई नाम है सुखदायी,
बोलो जय साई साई,
साई नाम है सुखदायी।।

साई ने बातें कई अच्छी हमको है बतलाई,
साई ने सच्ची दिशा जग में हमें दिखलाई,
बोलो जय साई साई,
साई नाम है सुखदायी,
साई राम जय जय साई,
साई नाम है सुखदायी।।



Title

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

➤Song Name: Sai Tere Hi
 ➤Singer Name: Visnu Tiwari
 ➤Ambum : Sai Anandam 
 ➤Copyright: JMD Enterprises

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post