जब मौज में भोला आए भजन

जब मौज में भोला आए भजन


जब मौज में भोला आए,
डमरू हो मगन बजाए,
खोले जटाएं, छाए घटाएं,
बदरा बरसे झम-झम,
भोले रे भोले, भोले बम-बम...

जेलों के टोले ले संग,
भोले नाचे रे मगन मसान में,
भंग की तरंग में, अपने ही रंग में,
मेला लगा ले वीराने में,
धरती-आकाश हिलाए,
नंदी जब नाग सुनाए,
अरे कैलाश घूमे रे, संसार झूमे रे,
बाजे नगाड़े बम-बम,
भोले रे भोले, भोले बम-बम...

ना कोई रोके रे,
ना कोई टोके रे,
बम लहरी, बम-बम लहरी,
क्या किसको देना है,
क्या किससे लेना है,
शिव जाने बातें गहरी,
शिव लीला समझ न आए,
नित नए ये खेल रचाए,
शिव ही सजाए, शिव ही सुनाए,
सांसों की ये सरगम,
भोले रे भोले, भोले बम-बम...


जब मौज में भोला Jab Mauj Mein Bhola I VASTVIK ROY I Shiv Bhajan I Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Shiv Bhajan: Jab Mauj Mein Bhola
Singer: Vastvik Roy
Music Director: Sushil Kumar Tiwari,Vikash Bhardwaj
Lyricist: Ravi Chopra 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post