जब मौज में भोला आए, डमरू हो मगन बजाए, खोले जटाएं, छाए घटाएं, बदरा बरसे झम-झम, भोले रे भोले, भोले बम-बम...
जेलों के टोले ले संग, भोले नाचे रे मगन मसान में, भंग की तरंग में, अपने ही रंग में, मेला लगा ले वीराने में, धरती-आकाश हिलाए, नंदी जब नाग सुनाए, अरे कैलाश घूमे रे, संसार झूमे रे, बाजे नगाड़े बम-बम, भोले रे भोले, भोले बम-बम...
ना कोई रोके रे, ना कोई टोके रे, बम लहरी, बम-बम लहरी, क्या किसको देना है, क्या किससे लेना है, शिव जाने बातें गहरी, शिव लीला समझ न आए, नित नए ये खेल रचाए, शिव ही सजाए, शिव ही सुनाए, सांसों की ये सरगम, भोले रे भोले, भोले बम-बम...
जब मौज में भोला Jab Mauj Mein Bhola I VASTVIK ROY I Shiv Bhajan I Full Audio Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।