मैं और ये दिल भी मेरा, मेरे शंकरा तेरा हो गया, मुझको मैं ही ना मिलूं, तुम्हीं में कहीं हां मैं खो गया।
ये बहती हवाएं हवाएं हवाएं, है कहती शिवाय शिवाय,
चाहे दाये या बायें हां दाये या बायें, दिखे तू शिवाय शिवाय।
बिना तेरे अब तो गुजारूं नहीं, ये जीवन मेरा, ओ सोचा था नहीं वो पाया बाबा, आके तेरे दरबार से, हमेशा ही दिलाए जीत, लाके मुझे तू हार से, ये सांसें भी मेरी ओ भोले बाबा,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तेरी ही कर्जदार है, तू मेरी जिंदगी, तू तन मन धन तू ही संसार है, तू नैनों में समाए शिवाय शिवाय, तू लब मुस्काए शिवाय शिवाय, की गोलू अब डरता नहीं राहों में, तू संग है खड़ा।
भगवान शिव की कृपा अपरम्पार है। हम जब श्रद्धा से उनका स्मरण करते हैं, तो हमें भय और कष्टों से मुक्ति मिलती है। भोलेनाथ कोमल हृदय वाले हैं, वे मात्र बिल्व पत्र अर्पित करने से भी प्रसन्न हो जाते हैं। उनकी महिमा अपरंपार है। वे सच्चा ज्ञान और मोक्ष प्रदान करते हैं। जो भी सच्चे मन से शिव की शरण में आते हैं सभी दुखों से मुक्त हो जाते हैं। हम जब मन से शंकर जी के होते हैं, तो उनका आशीर्वाद हमें जीवन के हर संकट से उबार लेता है। जय शिव शंकर।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।