तेरा प्यार भोले हम पाकर रहेंगे भजन

तेरा प्यार भोले हम पाकर रहेंगे भजन


तेरा प्यार भोले, हम पाकर रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ, आते रहेंगे।
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे।

लगन ऐसी लगी कि छूटे नहीं है,
बंधी डोर ऐसी कि टूटे नहीं है।
हम तुम्हारे थे, हम तुम्हारे रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ, आते रहेंगे।
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे।

ना छोड़ेंगे दामन तेरा जिंदगी भर,
बिता देंगे जीवन तेरा नाम लेकर।
तेरी महिमा सबको सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ, आते रहेंगे।
तेरी महिमा सबको सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ, आते रहेंगे।
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे।

कभी तो दया की ये नजरें पड़ेंगी,
कभी तो ये जीवन की बगिया खिलेगी।
चरण अनसुइया से पखारेंगे हम,
चाहे लाख ठुकराओ, आते रहेंगे।
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे।

जो इक बार चरणों से तेरे लगेंगे,
फिर सुख हो, दुःख हो, उसी में रहेंगे।
तू जैसे रखेगा, वैसे रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ, आते रहेंगे।
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे।


संकट की घड़ी में भोलेनाथ से प्रार्थना ! जागो भोलेनाथ सुनो अर्ज़ हमारी ! Amba Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

  • लगन – गहरी भक्ति या प्रेम (Deep Devotion or Attachment)
  • बंधी डोर – अटूट संबंध (Unbreakable Bond)
  • दामन – शरण या सहारा (Support or Shelter)
  • बगिया – जीवन रूपी बाग (Garden, Symbolizing Life)
  • पखारना – श्रद्धा से धोना या पवित्र करना (To Wash with Devotion, Purify)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post