खाटूवाले श्यामधनी दर्शन को आ रहा हूं

खाटूवाले श्यामधनी दर्शन को आ रहा हूं


खाटूवाले श्यामधनी दर्शन को आ रहा हूं
हारे के सहारे खाटू श्याम को प्रणाम,
तीन बाण धारी का खाटू है धाम,
हारे के सहारे खाटू श्याम को प्रणाम,
हारे के सहारे खाटू श्याम को प्रणाम।

ख से खबर हमारी तुम पर,
आ से आ ही गया तेरे दर पर,
ट से टूटा या जो हारा,
उ से उसको श्याम ने तारा।

आस लिए मन में बस,
बढ़ता जा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम धनी,
दर्शन को आ रहा हूं।

निशान हाथों में लिए,
तेरी धुन में गा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम धनी,
दर्शन को आ रहा हूं।

रास्ता कठिन मुझको,
परखे है रात दिन,
आया मैं आया बड़ी दूर से,
वक्त ने है जब मुंह मोड़ा,
रिश्तों न साथ छोड़ा,
हारा मैं हारा हां गुरूर से,
पहचान लेना मुझको,
तेरे दर पर आ रहा हूं,
हारे के सहारे,
दर्शन को आ रहा हूं,
मोर छड़ी रख देना,
भक्ति में गा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम धनी,
दर्शन को आ रहा हूं।

तुम जैसा है कौन यहां,
बाबा जग में दानी,
श्री कृष्ण ने कहा जैसा,
बाबा तुमने मानी,
जो भी पाया तुझसे पाया,
तूने ही तो साथ निभाया,
मैं तो फंसा था दलदल में,
स्वस्ति चाहे इत्र बन,
चौखट पे महके हर क्षण,
तेरी छाया में रहूं हर पल में,
भीड़ है लाखों की तेरे दर,
मैं बढ़ता जा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम धनी,
दर्शन को आ रहा हूं।

ख से खबर हमारी तुम पर,
आ से आ ही गया तेरे दर पर,
ट से टूटा या जो हारा,
उ से उसको श्याम ने तारा।

आस लिए मन में बस,
बढ़ता जा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम धनी,
दर्शन को आ रहा हूं।

निशान हाथों में लिए,
तेरी धुन में गा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम धनी,
दर्शन को आ रहा हूं।

खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। बाबा श्याम हमेशा हमारे दुख और परेशानियों को दूर करने वाले देव हैं। बाबा श्याम आशा और भक्ति का रूप है। जो भी जीवन में कठिनाइयों से घिर जाता है वो श्याम बाबा की शरण में जाता है और उसे मानसिक शांति और समाधान मिलता है। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। उन्हें हम प्रेम और श्रद्धा से हारे का सहारा कहते हैं। खाटू श्यामजी के दरबार में दूर-दूर से पैदल यात्रा कर निशान अर्पित करते हैं। इस ध्वज में उनकी भक्ति, समर्पण और श्रद्धा का भाव होता है।


Khatu Wale SHYAM : Swasti Mehul | Latest Shyam Baba Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post