बाबा खाटू का सरकार जय श्री श्याम

ओ बाबा खाटू का सरकार जय श्री श्याम


ओ बाबा खाटू का सरकार
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम।

खाटू का राजा श्याम बिहारी,
तू ही पालनहार,
ओ बाबा खाटू का सरकार,
ओ बाबा खाटू का सरकार।

तेरी दया बिन कोई ना चलता,
तेरी कृपा से परिवार पलता,
आया दर पे मैं भी हार के,
तू ही है सरकार,
ओ बाबा खाटू का सरकार।

हर ग्यारस पे जो भी आया,
उस पर बाबा तेरा साया,
तेरी कृपा से हर कोई मांगे,
करता पूरण काम,
ओ बाबा खाटू का सरकार।

फागुण शुक्ल मेला भारी,
तेरी दया की भीड़ है भारी,
तेरी शरण में जो भी आया,
उसका बेड़ा पार,
ओ बाबा खाटू का सरकार।

सौरभ तुम्हारे भजनों को गाता,
तेरी महिमा सबको सुनाता,
देखी तेरी सूरत प्यारी,
आंखें नीर बहार,
ओ बाबा खाटू का सरकार।
खाटू श्याम जी की महिमा

खाटू श्याम जी की पावन नगरी में बाबा की ही अद्भुत सरकार है। वे हमारी हर पुकार सुनते हैं और हम पर अपनी कृपा दृष्टि बनाते हैं। जब भी सच्चे मन से हम उनके दरबार में जाते हैं वे हमारी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। उनके चरणों में हम अपने सारे दुख-दर्द भूल जाते हैं और जीवन की हर बाधा आसानी से पार कर लेते हैं। श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है। वे हमेशा हमारा बेड़ा पार करते हैं और अपने आशीर्वाद से जीवन को आनंदित बनाते हैं। जय श्री श्याम।


Shyam Bhajan | Khatu Ka Sarkar | खाटू का राजा श्याम बिहारी तू ही पालनहार | Kumar Sourabh | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Khatu Ka Sarkar
Singer: Kumar Sourabh
Lyricist: Kumar Sourabh
Music: Yogesh Bajaj

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post