मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है

मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है


मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥

तेरे नैना कटीले, मोटे-मोटे रसीले,
दिल को छीन लिया, तेरी प्यारी हँसी ने ॥
प्यारी अंखियों में लगा, कजरा बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥

लटों ने लूट लिया, जिगर घायल किया,
तेरी मीठी अदा ने, मुझे बेचैन किया ॥
मेरे सीने में तेरा, दर्द बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥

ओ मेरे श्याम पिया, तेरे बिन तड़पे जिया,
प्रेम तुमसे ही किया, तूने क्या जादू किया ॥
तेरी यादों में थिरके, अंग मेरा सारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥


Mere Sarkar Ka Didar Bada Pyara Hai || Latest Devotional bhajan 2025 || Shree Dheeraj Bawra

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer Name: Dheeraj Bawra
Song Name : Mere Sarkar Ka Didar Bada Pyara
Music Director: Bijender Chauhan
Producer: Vibhav Goswami
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post