मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है, कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥
तेरे नैना कटीले, मोटे-मोटे रसीले, दिल को छीन लिया, तेरी प्यारी हँसी ने ॥ प्यारी अंखियों में लगा, कजरा बड़ा प्यारा है, कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥
लटों ने लूट लिया, जिगर घायल किया, तेरी मीठी अदा ने, मुझे बेचैन किया ॥ मेरे सीने में तेरा, दर्द बड़ा प्यारा है, कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥
ओ मेरे श्याम पिया, तेरे बिन तड़पे जिया, प्रेम तुमसे ही किया, तूने क्या जादू किया ॥ तेरी यादों में थिरके, अंग मेरा सारा है, कृष्ण मेरा प्यारा, गोविंद बड़ा प्यारा है ॥
Mere Sarkar Ka Didar Bada Pyara Hai || Latest Devotional bhajan 2025 || Shree Dheeraj Bawra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।