मेरी विनती सुनलो जी हे महाकाल सरकार, मरी अर्जी सुनलो जी हे महाकाल सरकार, मेरा पल्ला पकड़ के रखना हे जग के पालनहार, मेरी विनती सुनलो जी हे महाकाल सरकार।
तेरे संग शाम मेरी तेरे संग सवेरा है, तेरे संग उजाला है बिन तेरे अंधेरा है, है सब कुछ बाबा तेरा तू जीवन का आधार, मेरी विनती सुनलो जी हे महाकाल सरकार।
दर्द के समंदर का तू ही किनारा है, टूट के जो बिखरुं तो तू ही सहारा है, ये जीवन तुझपे वारा मैंने तो बारम्बार,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
मेरी विनती सुनलो जी हे महाकाल सरकार।
जो भी तेरी नगरी आया वो तो तेरा बन आया, वो ना कभी हारेगा अब साथ तेरा ऐसा पाया, ये जीवन उसका खारा जिसे मिला ना तेरा प्यार, मेरी विनती सुनलो जी हे महाकाल सरकार।
हे महाकाल सरकार आप ही सृष्टि के आदि और अनंत हैं। समय के बंधनों से परे आप ही जीवन और मृत्यु के स्वामी हैं। आपकी कृपा से भक्तों के सारे कष्ट मिट जाते हैं। संकट के समय जो आपका स्मरण करता है उसे भय नहीं रहता। कृपया मेरी विनती सुन लीजिए और अपनी असीम कृपा बनाए रखिए। जय महाकाल सरकार।
मेरी विनती सुनलो महाकाल सरकार | Meri Vinti Sunlo Mahakal Sarkar | Suren Namdev | Shiv Shankar Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।