सावन का महीना आया, भोले की मस्ती में छाया, जटा से जिसके निकली है गंगा, भोले की मस्ती में... डम-डम डम-डम डमरू बाजे, भोले के नाम से निकली है दुनिया सारी, सारे कष्टों के पल में हरे...
भोले तेरे शौक निराले, कहीं चिलम, कहीं विष के प्याले, क्या दुनिया में तेरे खेल! मेरे रोम-रोम में शिव शंभु डमरू वाले...
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं, ज़िंदगी एक धुआं है, हम चिलम में मस्त हैं...
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
आंख मीचकर खींच ले, भांग का प्याला फूंक ले, भोले की मस्ती में थोड़ा सा डूब ले... भोले के हम भक्त हैं, तभी तो हम मस्त हैं, महाकाल के नारे में, थोड़ा सा हम व्यस्त हैं...
चल रहा हूँ धूप में, तो महाकाल की छाया, शरण है तेरी सच्ची, बाकी सब मोह माया...
इसके बिना ना कोई ज्ञान,
सुबह हो या मेरा श्याम, बस महाकाल पर ध्यान... अधूरी हर शिक्षा, असुर ब्रह्मांड, त्रिलोक के हैं स्वामी, जय महाकाल! जय महाकाल!
STYLISH ASH - Bholenath (Official Audio)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।