भोलेनाथ मेरे महाकाल मेरे भजन

भोलेनाथ मेरे महाकाल मेरे भजन


भोलेनाथ मेरे, भोलेनाथ मेरे,
महाकाल मेरे, महाकाल मेरे...
भोलेनाथ मेरे, भोलेनाथ मेरे,
महाकाल मेरे, महाकाल मेरे...

सावन का महीना आया,
भोले की मस्ती में छाया,
जटा से जिसके निकली है गंगा,
भोले की मस्ती में...
डम-डम डम-डम डमरू बाजे,
भोले के नाम से निकली है दुनिया सारी,
सारे कष्टों के पल में हरे...

भोले तेरे शौक निराले,
कहीं चिलम, कहीं विष के प्याले,
क्या दुनिया में तेरे खेल!
मेरे रोम-रोम में शिव शंभु डमरू वाले...

भोलेनाथ मेरे, नाथ मेरे...
भोलेनाथ मेरे, नाथ मेरे...
भोलेनाथ मेरे, नाथ मेरे...
भोलेनाथ मेरे, नाथ मेरे...

बाबा महाकाल के भक्त हैं,
हर हाल में मस्त हैं,
ज़िंदगी एक धुआं है,
हम चिलम में मस्त हैं...

आंख मीचकर खींच ले,
भांग का प्याला फूंक ले,
भोले की मस्ती में थोड़ा सा डूब ले...
भोले के हम भक्त हैं,
तभी तो हम मस्त हैं,
महाकाल के नारे में,
थोड़ा सा हम व्यस्त हैं...

चल रहा हूँ धूप में,
तो महाकाल की छाया,
शरण है तेरी सच्ची,
बाकी सब मोह माया...

इसके बिना ना कोई ज्ञान,
सुबह हो या मेरा श्याम,
बस महाकाल पर ध्यान...
अधूरी हर शिक्षा, असुर ब्रह्मांड,
त्रिलोक के हैं स्वामी,
जय महाकाल! जय महाकाल!


STYLISH ASH - Bholenath (Official Audio)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Rapper - Stylish Ash
Lyrics - Stylish Ash
 
  • चिलम – तंबाकू या अन्य पदार्थ पीने का मिट्टी या धातु का पाइप (Clay or Metal Pipe for Smoking)
  • डमरू – एक छोटा, दो तरफा ढोलकनुमा वाद्ययंत्र, जो भगवान शिव के हाथ में रहता है (Small Two-Headed Drum Associated with Shiva)
  • शौक निराले – अनोखी रुचियाँ या विशेषताएँ (Unique Interests or Habits)
  • त्रिलोक – तीनों लोक (स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल) (Three Worlds: Heaven, Earth, and Netherworld)
  • मोह माया – सांसारिक भौतिक सुखों का भ्रम (Illusion of Materialistic World)
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post