नंदी जी करके सवारी, डमरू वाला रे, है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे।
आए हैं ब्याह रचाने, गौरा को अपना बनाने, भूत-प्रेत सब संगी, करते हैं बड़ी हुड़दंगी,
क्या अद्भुत रूप बनाया, डमरू वाला रे, है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे।
तब देख मैना रानी, हुई दिल में बड़ी हैरानी, बिटिया के भाग फूट गए, कैसी किस्मत टकरानी, ना ब्याहूँ पार्वती को, डमरू वाला रे, है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
संग सखियां गिरिजा मइया, शिव जन्म-जन्म के खिवैया, जब-जब जग में मैं आई, शिव बने हैं मेरे सैयाँ, माँ, जोड़ दो मेरा नाता, तू भोला-भाला रे, है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे।
कहे संजोग सुने मंटोला, शिव खाए भांग का गोला, हैं मस्त मगन अनमोल, इनका अड़भंगा चोला, अपनी रहते मस्ती में, जग का आला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे।
Beautiful Shiv Song - नन्दी की करके सवारी - संजो बघेल - डिवोशनल भक्ति सांग Ambey Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।