तुमने किसी के भाग्य को बदला हुआ देखा

तुमने किसी के भाग्य को बदला हुआ देखा है


तुमने किसी के भाग्य को बदला हुआ देखा है,
मेरे बाबा भोलेनाथ ये काम कर दिए हैं।

दरबार का नियम है, बिगड़ी हुई बनाना,
भटके हुए को बाबा, देता सदा ठिकाना।
जो भी झोली फैला दे, दामन वो भर गया है,
मेरे बाबा भोलेनाथ ये काम कर दिए हैं।

इसके भरोसे छोड़ दे, नैया संभाल लेगा,
तूफ़ान जब भी आए, तुझको निकाल लेगा।
जो भी आया दर पे, इंसां वो तर गया है,
मेरे बाबा भोलेनाथ ये काम कर दिए हैं।

बन जा पुजारी तू भी, बाबा की ज्योत जगा ले,
चरणों में बैठ के उसकी, कृपा तू उनकी पा ले।
जिसने धरा चरणों में सिर, जीवन सँवर गया है,
मेरे बाबा भोलेनाथ ये काम कर दिए हैं।


तुमने किसी के भाग्य को बदला हुआ देखा है || Vijay Soni || JMD Venture || Bhootnath Bhajan Mala

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


 
Title :- Tumne Kisi Ke Bhagya Ko
Artest :-Vijay Soni
Singer:-Vijay Soni
Lyrics :-,Sunil Gupta,Vinod Agarwal(harsh)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post