साईं करना करम नए साल पे इतना

साईं करना करम नए साल पे इतना

साईं, करना करम नए साल पे इतना,
बाबा, कर दो करम नए साल पे इतना,
पाऊँ प्यार तेरा, पाया हनुमत ने राम जी से जितना,
साईं, करना करम नए साल पे इतना,
बाबा, कर दो करम नए साल पे इतना।।

साईं, मेरा बनो तुम सहारा,
तुम बिन कोई नहीं है हमारा,
तेरी रहमत का दरिया है इतना बड़ा,
मेरे जीवन का तू ही किनारा,
रहूँ खुश मैं सदा, चाहे ग़म ये सताए मुझे कितना,
साईं, कर दो करम नए साल पे इतना,
बाबा, कर दो करम नए साल पे इतना।।

बाबा, ले लो जन्म तुम दोबारा,
पावन शिरडी है धाम तुम्हारा,
सच्चे मन से जिसने भी नाम जपा,
उसका चमका है पल में सितारा,
प्रेमदास तेरा प्यार करता है बाबा तुम्हें कितना,
साईं, कर दो करम नए साल पे इतना,
बाबा, कर दो करम नए साल पे इतना।।

साईं, करना करम नए साल पे इतना,
बाबा, कर दो करम नए साल पे इतना,
पाऊँ प्यार तेरा, पाया हनुमत ने राम जी से जितना,
साईं, करना करम नए साल पे इतना,
बाबा, कर दो करम नए साल पे इतना।।


2021 में सभी टेंशन दूर कर देगा ये भजन : Sai Ji Karna Karam-Prem Singh : 2021 new bhajan : sai bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

➤Beautiful Song Lord Krishna. Top - Krishna bhajan.
➤Song : Sai Ji Karna Karam
➤Singer -Prem Singh
➤Lyrics : Prem Singh

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post