सैया संग नहीं है गुजारा बलम आवारा

सैया संग नहीं है गुजारा बलम आवारा निकल गये रे


सैया संग नहीं है गुजारा,
बलम आवारा निकल गये रे,
सैया संग नहीं है गुजारा,
बलम आवारा निकल गये रे।

सुंदर सुरतिया पे पापा लुभाये,
नहीं देखा घर और घराना,
बलम आवारा निकल गये रे,
सैया संग नहीं है गुजारा,
बलम आवारा निकल गये रे।

बातें करें राजा लाखों अरबों की,
नहीं है अठन्नी का सहारा,
बलम आवारा निकल गये रे,
सैया संग नहीं है गुजारा,
बलम आवारा निकल गये रे।

अपने को समझे राजा डिप्टी कलेक्टर,
पढ़े लिखे हैं गवांरा,
बलम आवारा निकल गये रे,
सैया संग नहीं है गुजारा,
बलम आवारा निकल गये रे।

खेती किसानी उनके मन ही ना भावे,
दिन भर घूमे गलियारा,
बलम आवारा निकल गये रे,
सैया संग नहीं है गुजारा,
बलम आवारा निकल गये रे।

एक पिता को अपनी बेटी के लिए वर देखते समय न केवल लड़के का स्वभाव और संस्कार देखने चाहिए बल्कि उसका परिवार और घर का माहौल भी समझना बहुत ही जरूरी है। परिवार में आपसी प्रेम, सम्मान और सामंजस्य बेटी के सुखी जीवन के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। यदि ससुराल का वातावरण सकारात्मक और सहयोगी होगा तो बेटी को जीवन में संघर्ष नहीं होगा। अच्छे संस्कारों वाले परिवार में बेटी को आदर और स्नेह मिलता है जिससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है। इसलिए वर चयन में केवल व्यक्ति ही नहीं उसके परिवार की सोच और संस्कार भी देखने चाहिए।


विवाह गीत | सैया संग नहीं है गुजारा, बलम आवारा निकल गए रे | Shadi Vivah Geet (Singer - Komal Gouri)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title ▹Saiya Sang Nahi Hai Gujara Balam Aawara Nikal Gaye Re
Artist ▹Priyanka
Singer ▹Komal Gouri
Lyrics & Composer ▹Traditional
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post