श्याम धणी दातार है मांग लो सबको मिलेगा

श्याम धणी दातार है मांग लो सबको मिलेगा


श्याम धणी दातार है,
मांग लो, सबको मिलेगा, ये सच्चा दरबार है।
चलो रे, चलो रे, खाटू धाम रे।

मकराने के मंदिर में ही श्याम धणी हैं विराजे,
रतन जड़ित सिंहासन ऊपर, मेरा बाबा साजे।
गायें, गोपीनाथ विराजे, संग में राधा प्यारी,
और जोड़ी में ही आन विराजे, बजरंगी बलकारी।
श्याम धणी दातार है...।

मोर मुकुट माथे पर साजे, थोड़ी हीरा चमके,
कानों में हैं कुण्डल सोहे, गले हार दमके।
मोर छड़ी की महिमा भारी, सारी दुनिया जानी,
भीड़ पड़े जब बाबा आए, ना कोई ऐसा दानी।
श्याम धणी दातार है...।

नर-नारी तेरा दर्शन करके, मन की मुरादें पाते,
अपनी-अपनी अर्ज लगा कर, दामन भर के जाते।
हारे का सांवरिया साथी, पग-पग साथ निभाए,
तेरे दर का पावन भिखारी, तेरी महिमा गाए।
श्याम धणी दातार है...।


श्याम धणी दातार है । ओ साँवरे । मुकेश बागड़ा | Hindi Shyam Bhajan | Shyam Dhani Daatar Hai

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Shyam Dhani Daatar Hai
Album : O Sanwre
Singer : Mukesh Bagda
Category : Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producer : Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post