श्याम धणी दातार है, मांग लो, सबको मिलेगा, ये सच्चा दरबार है। चलो रे, चलो रे, खाटू धाम रे।
मकराने के मंदिर में ही श्याम धणी हैं विराजे, रतन जड़ित सिंहासन ऊपर, मेरा बाबा साजे।
गायें, गोपीनाथ विराजे, संग में राधा प्यारी, और जोड़ी में ही आन विराजे, बजरंगी बलकारी। श्याम धणी दातार है...।
मोर मुकुट माथे पर साजे, थोड़ी हीरा चमके, कानों में हैं कुण्डल सोहे, गले हार दमके। मोर छड़ी की महिमा भारी, सारी दुनिया जानी, भीड़ पड़े जब बाबा आए, ना कोई ऐसा दानी। श्याम धणी दातार है...।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
नर-नारी तेरा दर्शन करके, मन की मुरादें पाते, अपनी-अपनी अर्ज लगा कर, दामन भर के जाते। हारे का सांवरिया साथी, पग-पग साथ निभाए, तेरे दर का पावन भिखारी, तेरी महिमा गाए। श्याम धणी दातार है...।
श्याम धणी दातार है । ओ साँवरे । मुकेश बागड़ा | Hindi Shyam Bhajan | Shyam Dhani Daatar Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।