जिसका साथी बन जाए एक बार सांवरिया, फिर उसको किसका डर हो, जिसका यार सांवरिया।
ये सबकी पीड़ा जाने, आता दुःख-दर्द मिटाने,
जो होंठ हँसे नहीं कब से, उसको देता मुस्काने। वीरान दिलों को करता है गुलज़ार सांवरिया, फिर उसको किसका डर हो, जिसका यार सांवरिया।
दुनिया जिसको ठुकराए, उसे तरस उसी पर आए, आँखों से पोंछ के आँसू, सीने से उसे लगाए। निर्बल की सुन लेता है पुकार सांवरिया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
फिर उसको किसका डर हो, जिसका यार सांवरिया।
जो दास बने गिरधर का, गिरधर साथी उस नर का, फिर गजे-सिंह डर उसको क्या होगा भाव-सागर का। ले जाए हाथ पकड़ कर उस पार सांवरिया, फिर उसको किसका डर हो, जिसका यार सांवरिया।
जिसका साथी बन जाये एक बार साँवरिया || Mukesh Bagda Ji - Latest Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।