जब दिन ग्यारस का आता है भजन
जब दिन ग्यारस का आता है, साँवरिया माल लुटाता है साँवरिया माल लुटाता है, सबकी झोली भर जाता है। ये सबको गले लगाता है, जब दिन ग्यारस का आता है। ये सेठ बड़ा दिलवाला है, माँ अहिल्यावती का लाला है ये सबकी आस पूरी करता है, जब दिन ग्यारस का आता है। ग्यारस की तिथि निराली है, लौटता न कोई खाली है पल में संकट टल जाता है, जब दिन ग्यारस का आता है। ये सोया भाग जगाता है, सबकी किस्मत चमकाता है ये सबकी बिगड़ी बनाता है, जब दिन ग्यारस का आता है। ये है दास रविंदर का प्यारा, भक्तों की आँखों का तारा ये भव से पार लगाता है, जब दिन ग्यारस का आता है।
VIDEO
ग्यारस का दिन | Harish Magan | Gyaras Ka Din | Jiya HMS Music | Latest Khatu Shyam Bhajan 2025 ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: ग्यारस का दिनSinger: Harish Magan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।