श्याम तेरी महिमा का जग में कोई पार ना पाया, जिसने जो मांगा दे डाला खाली ना लौटाया।
भक्तों के सब दुःख हर लेते हर हारे का सहारा हो, उसका कोई बाल ना बांका जिस पर हाथ तुम्हारा हो, जो भी आया धाम तुम्हारे खाली ना लौटाया,
जिसने जो मांगा दे डाला खाली ना लौटाया।
रींगस से निशान उठा के धाम चलो मेरे रे बाबा के, आओ भक्तों दर्शन कर लो चरण पकड़लो बाबा के, पार करेंगे बेड़ा उसका जिसने भी सर को झुकाया, जिसने जो मांगा दे डाला खाली ना लौटाया।
शीश के दानी लीले वाले की सारी दुनिया है दीवानी, मनचाहा फल देने वाला श्याम है मेरा वरदानी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
राजा हो या रंक सभी की बिगड़ी को तूने बनाया, जिसने जो मांगा दे डाला खाली ना लौटाया।
श्री खाटू श्याम जी को कलियुग के देवता है। वे महाभारत के वीर योद्धा बर्बरिक हैं। श्रीकृष्ण ने उनका सिर दान करने के बाद वरदान दिया था कि वे कलियुग में श्याम रूप में पूजे जाएंगे। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर उनकी भक्ति का प्रमुख केंद्र है। हर साल लाखों श्रद्धालु खाटूश्यामजी में उनके दर्शन करने आते हैं। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा कहकर हम उनकी स्तुति करते हैं और उनकी शरण में आकर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। उनकी कथा और भजन जन जन में प्रसिद्ध हैं, जो हमें भक्ति और श्रद्धा से भर देते हैं। जय श्री श्याम।
Teri Mahima | Baba Shyam Bhajan | श्याम तेरी महिमा का जग में पार ना पाया | Kumaar Mukesh | Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।