क्यों भूल गया तू बाबा हे तीन बाण धारी

क्यों भूल गया तू बाबा हे तीन बाण धारी


क्यों भूल गया तू बाबा,
हे तीन बाण धारी,
तू हारे का सहारा,
अब हार गया इस बारी।

मेरे बाबा अब तू आजा,
मेरी नैया को बचा जा,
अब हार गया अपनों से,
मुझको भी गले से लगा जा,
क्यों भूल गया तू बाबा,
हे तीन बाण धारी,
तू हारे का सहारा,
अब हार गया इस बारी।

मेरे श्याम धनी इतना तो बता,
क्या पूजा तेरी करता नहीं,
मन तोड़ दिया इन लोगां ने,
ये दर्द मेरे के होता नहीं,
कहीं ऐसा ना हो जाए,
एक भक्त को खोदे तूं,
मेरी मां भी रोती रजा,
मेरे लाल को लादे तूं।

आ दुनिया घणे ही खेल करे,
मैं हार गया उस खेल में रे,
जी ना लागे श्याम मेरे,
मनै ले चल तेरी गेल में रे,
मेरा हाथ थाम सांवरिया,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
जै साथ नहीं तू देगा,
मर जाऊंगा मैं,
उनमें से हूं नहीं मैं,
जो दर बदलूं,
तुझको को ही माना मैंने,
तुझको ही पुजूं,
पर अब टूट गया मैं,
तोड़ी मेरी आस क्यूं,
मरना पड़ेगा बाबा,
करीये मनै माफ तूं।
श्याम सांवरिया की महिमा अपरंपार है। वे हमेशा हमारी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। श्रद्धा से उन्हें याद करने से हमारे सारे दुख दूर हो जाते हैं। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। सांवरिया हारे का हारे का सहारा हैं, जो हर संकट में अपने भक्तों का साथ देते हैं। इन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है। श्री कृष्ण जी ने ही इनको यह वरदान वरदान दिया था। जय श्री श्याम।


Hare Ka Sahara - (Official Video) Kartik Khatuwala Ft.Ashish Rajput | Latest Shyam Baba Song 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Title: Hare Ka Sahara
Lead. :- Ashish Rajput
Co - Artist:- Aaru Sharma, Chetna , Ghanshyam Khatuwala, Aman
Singer / Lyrics :- @Khatuwala_Kartik
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post