पत राखो गौरी के लाल हम तेरी शरण आये

पत राखो गौरी के लाल हम तेरी शरण आये

पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये।।

प्रथमे तुम्हे मनाए,
हे संग्राम विजेता,
पूजा करें तुम्हारी,
है देवन के देवा,
शीश झुकाऊं, तुम्हे मनाऊं,
मैं तिलक लगाऊं भाल,
हम तेरी शरण आये,
पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये।।

शंकर पिता तुम्हारे,
शिव शंकर कैलाशी,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी,
लंबोदर अविनाशी,
मंगल कर दो, कंठ में भर दो,
मेरे सुंदर सुर और ताल,
हम तेरी शरण आये,
पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये।।

संकट हर लो मेरे,
ए दुख हरने वाले,
झोली भर दो सबकी,
झोली भरने वाले,
जोश तुम्हारे, आया द्वारे,
लेकर फूलों के हार,
हम तेरी शरण आये,
पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये।।

पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये।।


Pat RAKHO Gori KE | पत राखो गोरी के लाल | Narendra Chanchal |BHENT N- 122 | ‪@SKYVIDIO‬ 9971544747

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post