कौन कहते है गणराज आते नहीं भजन

कौन कहते है गणराज आते नहीं भजन

कौन कहते हैं गणराज आते नहीं,
हे गजाजन गणेशा गौरीसुतं,
एकदंतं सदा मंगलं कारकं।।

तर्ज – अच्युतम केशवम।

कौन कहते हैं गणराज आते नहीं,
हम तो प्रेम से उनको बुलाते नहीं,
हे गजाजन गणेशा गौरीसुतं,
एकदंतं सदा मंगलं कारकं।।

कौन कहते हैं गणराज नाचते नहीं,
गणेश भक्तों के जैसे नचाते नहीं,
हे गजाजन गणेशा गौरीसुतं,
एकदंतं सदा मंगलं कारकं।।

कौन कहते हैं गणराज खाते नहीं,
भाव से उनको मोदक खिलाते नहीं,
हे गजाजन गणेशा गौरीसुतं,
एकदंतं सदा मंगलं कारकं।।

देखो 'आशु' बना बावला प्यार में,
बैठा गणपत के चरणों के सत्कार में,
भावना ऐसी तुम क्यों दिखाते नहीं,
तुम तो प्रेम से उनको बुलाते नहीं।।

हे गजाजन गणेशा गौरीसुतं,
एकदंतं सदा मंगलं कारकं।।


कौन कहते हैं गणराज आते नहीं | Kaun Kehate Hai Ganaraj Aate Nahi | Ganesh Bhajan | Anil Sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post