देखो आ गए है घर घर में पार्वती के लल्ला

देखो आ गए है घर घर में पार्वती के लल्ला

गणपति आज पधारे घर में,
मच गया है ये हल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला,
शिव गौरा की आंख के तारे,
दिखे हैं बड़े मुटल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला।।

अरे प्रथम पूज्य गजानन तुम हो,
देवों के सरदार,
तेरी कृपा हर दुख मिट जाए,
ओ मेरे सरकार,
अरे तेरे आने से हो जाए,
गली-गली में हल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला।।

अरे लंबोदर गजवदन कहाते,
तेरी एकदंत पहचान,
तुझसा कोई जग में न दूजा,
है ऐसो तेरो नाम,
अरे रिद्धि-सिद्धि के दाता तुम हो,
माँ गौरा के लल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला।।

शाम सवेरे चारों पहर मैं,
तेरा नाम पुकारूं,
पान, सुपारी और लड्डू के,
मैं तोहे भोग लगाऊं,
मूषक वाहन पे लंबोदर,
घूमें गली-मोहल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला।।

सुखकर्ता, दुखहर्ता तुम हो,
ओ मेरे गणराज,
तेरे दर पे जो आ जाए,
सफल करो सब काज,
विघ्नविनाशक विघ्नहरैया,
शिव गौरा के लल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला।।

गणपति आज पधारे घर में,
मच गया है ये हल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला,
शिव गौरा की आंख के तारे,
दिखे हैं बड़े मुटल्ला,
देखो आ गए हैं घर-घर में,
पार्वती के लल्ला।।


पार्वती के लल्ला - Parvati Ke Lalla - Ganesh Bhajan - Full HD Video - Uday Lucky Soni - Divya Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post