आये तुम्हरे द्वार हे गणराजा भजन
आये तुम्हरे द्वार हे गणराजा भजन
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
माँ गौरा की आंख के तारे,
सबके बिगड़े काज सवारे,
सदियों से तेरी चली हुकूमत,
गिरी नहीं सरकार,
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
करते तुम मूषक पे सवारी,
तुम्हारी लीला सबसे न्यारी,
देने वाले तुम हो दाता,
नैया लगा दो पार,
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
तुम्हारे द्वारे आए सवाली,
भर दो भगवान झोली खाली,
तीन लोक के तुम हो स्वामी,
देवों के सरदार,
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
माँ गौरा की आंख के तारे,
सबके बिगड़े काज सवारे,
सदियों से तेरी चली हुकूमत,
गिरी नहीं सरकार,
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
करते तुम मूषक पे सवारी,
तुम्हारी लीला सबसे न्यारी,
देने वाले तुम हो दाता,
नैया लगा दो पार,
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
तुम्हारे द्वारे आए सवाली,
भर दो भगवान झोली खाली,
तीन लोक के तुम हो स्वामी,
देवों के सरदार,
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमारी पुकार हे गणराजा।।
Aaye Tumhare Davar |आये तुम्हरे द्वार - Singer - Shahnaz Akhtar | Video Song | Lord Ganesh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
