राधे राधे गोविंद राधे राधे राधे राधे भजन
राधे राधे गोविंद राधे राधे राधे राधे भजन
(मुखड़ा)
राधे राधे गोविंद राधे, राधे राधे राधे।।
(अंतरा)
तुम भी नहीं भूलो मोहिं पल छिन आधे,
मैं भी न भूलूँ तोहिं राधे, राधे राधे राधे।।
तुम बिनु जिउँ नहीं इक छिन राधे,
ऐसी बना दे मोहिं राधे, राधे राधे राधे।।
भली हूँ बुरी हूँ जो हूँ तेरी ही हूँ राधे,
प्यार करो या मारो राधे, राधे राधे राधे।।
तू ही तो है मेरी गति मति रति राधे,
तेरे सिवा कोई नहीं राधे, राधे राधे राधे।।
तेरे तो हैं अगणित भक्त जन राधे,
मेरी तो है इक तू ही राधे, राधे राधे राधे।।
मुझसे पतित यदि होते नहीं राधे,
तेरे द्वार आता कौन राधे, राधे राधे राधे।।
तुमको पतित-पावनि लखि राधे,
किए मनमाने पाप राधे, राधे राधे राधे।।
तेरे ऋण उऋण न होइ सक राधे,
अगणित जनमहुं राधे, राधे राधे राधे।।
तेरे नाम में है तेरी शक्ति सब राधे,
अस विश्वास दिला दे राधे, राधे राधे राधे।।
जनमहुं पुनि पुनि तेरे ब्रज राधे,
करूँ नित राधे राधे राधे, राधे राधे राधे।।
जग शिशु माता के भरोसे रहे राधे,
हम हैं भरोसे तेरे राधे, राधे राधे राधे।।
राधे राधे गाऊँ नित, ध्याऊँ नित राधे,
पुनि चाहे नरक दिला दे राधे, राधे राधे राधे।।
यह वर माँगूँ वरदायिनी राधे,
माँगूँ नहीं कबहुं कछु राधे, राधे राधे राधे।।
ध्याऊँ नित युगल चरण तव राधे,
गाऊँ नित राधे राधे राधे, राधे राधे राधे।।
तेरा सुख बनि जाए मेरा सुख राधे,
ऐसी मेरी सुमति बना दे राधे, राधे राधे राधे।।
अगणित अधमन अपनाया राधे,
अपना कृपालु को भी राधे, राधे राधे राधे।।
(पुनरावृत्ति)
राधे राधे गोविंद राधे, राधे राधे राधे।।
राधे राधे गोविंद राधे, राधे राधे राधे।।
(अंतरा)
तुम भी नहीं भूलो मोहिं पल छिन आधे,
मैं भी न भूलूँ तोहिं राधे, राधे राधे राधे।।
तुम बिनु जिउँ नहीं इक छिन राधे,
ऐसी बना दे मोहिं राधे, राधे राधे राधे।।
भली हूँ बुरी हूँ जो हूँ तेरी ही हूँ राधे,
प्यार करो या मारो राधे, राधे राधे राधे।।
तू ही तो है मेरी गति मति रति राधे,
तेरे सिवा कोई नहीं राधे, राधे राधे राधे।।
तेरे तो हैं अगणित भक्त जन राधे,
मेरी तो है इक तू ही राधे, राधे राधे राधे।।
मुझसे पतित यदि होते नहीं राधे,
तेरे द्वार आता कौन राधे, राधे राधे राधे।।
तुमको पतित-पावनि लखि राधे,
किए मनमाने पाप राधे, राधे राधे राधे।।
तेरे ऋण उऋण न होइ सक राधे,
अगणित जनमहुं राधे, राधे राधे राधे।।
तेरे नाम में है तेरी शक्ति सब राधे,
अस विश्वास दिला दे राधे, राधे राधे राधे।।
जनमहुं पुनि पुनि तेरे ब्रज राधे,
करूँ नित राधे राधे राधे, राधे राधे राधे।।
जग शिशु माता के भरोसे रहे राधे,
हम हैं भरोसे तेरे राधे, राधे राधे राधे।।
राधे राधे गाऊँ नित, ध्याऊँ नित राधे,
पुनि चाहे नरक दिला दे राधे, राधे राधे राधे।।
यह वर माँगूँ वरदायिनी राधे,
माँगूँ नहीं कबहुं कछु राधे, राधे राधे राधे।।
ध्याऊँ नित युगल चरण तव राधे,
गाऊँ नित राधे राधे राधे, राधे राधे राधे।।
तेरा सुख बनि जाए मेरा सुख राधे,
ऐसी मेरी सुमति बना दे राधे, राधे राधे राधे।।
अगणित अधमन अपनाया राधे,
अपना कृपालु को भी राधे, राधे राधे राधे।।
(पुनरावृत्ति)
राधे राधे गोविंद राधे, राधे राधे राधे।।
राधे राधे गोविन्द राधे, राधे राधे राधे।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
