टूट टूटकर टूट चूका हूँ हाउ बिलाऊ भजन

टूट टूटकर टूट चूका हूँ हाउ बिलाऊ भजन

करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार,
प्यारी है वृषभान दुलारी,
मेरी पालनहार,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार,
ओ मेरी श्यामा,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार,

कोई नहीं है मेरा जहाँ में,
मुझको सहारा तेरा है।
प्यारी जू तेरे चरणों में,
प्यारी जू तेरे चरणों में,
हो जीवन विश्राम,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार।
हे मेरी श्यामा,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार।

प्यारी है वृषभान दुलारी,
मेरी पालन हार,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार।

टूट टूटकर टूट चूका हूँ,
मुझको सवारन हारी हो,
टूट टूटकर टूट चूका हूँ,
मुझको सवारन हारी हो,
तेरे होते फिर क्या डरना,
बिगड़ी बनाने वाली वारी हो,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार।
हे मेरी राधे,
करुणामई सरकार हमारी,
करुणामई सरकार।
राधा राधा, राधा राधा,
राधा राधा, राधा राधा।


श्री हाऊ बिलाऊ जी का भजन सुनकर महाराज जी हुए भावुक ! Bhajan Marg

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
राधा रानी की करुणा ऐसी ममता है, जो हर टूटे मन को सहारा देती है। वह वृषभान की लाड़ली, सृष्टि की पालनहार, अपने भक्तों के लिए सदा शरण है। जब दुनिया में कोई साथ न दे, तब उनके चरण ही जीवन का विश्राम बनते हैं। जैसे माँ अपने बच्चे को गोद में लेकर हर दुख भुला देती है, वैसे ही राधा का प्रेम हर बिखरे मन को जोड़ता और सँवारता है। यह विश्वास मन को बल देता है कि उनकी कृपा के सामने कोई बिगड़ी बात नहीं, कोई डर नहीं। हर पुकार में उनका नाम जपने से हृदय को शांति और आनंद मिलता है, क्योंकि वह करुणामई सरकार सदा अपने बच्चों की रक्षा करती है।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post